नॉर्थ इंडिया में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में अधिकतम तापमान तेजी से चढ़ रहा है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में अभी भी उतनी तेजी नहीं देखी गई है. शुक्रवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस (Temperature) के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 24 घंटे मौसम बार-बार अपना मिजाज बदलेगा. देश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं, कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धूल भरी आंधी और बारिश

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान के आसपास विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के कारण भारत के उत्तरी राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलेगा. शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज धूल भरी आंधी चल सकती है. साथ ही गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. अगले 24 घंटों में तेलंगाना (Telegana) और कर्नाटक में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 

कहां कैसे रहेगा मौसम का मिजाज

अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir), लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-NCR, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी आई थी. इस वजह से हवा की गुणवत्ता खऱाब हुई है. राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. झारखंड के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. 20 अप्रैल को रांची, जमशेदपुर जैसे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

किसानों के लिए मुश्किल

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 4 दिनों में आंधी-बारिश से किसानों को नुकसान हो सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम भी खराब होने के आसार हैं. कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं. मौसम में होने वाले बदलाव से गेहूं की कटाई पर असर पड़ सकता है. किसानों की कटी हुई फसल खलिहानों में पड़ी हुई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मॉनसून का अनुमान

दक्षिणी-पश्चिम मानसून (Southwest monsoon) के पहले दीर्घकालिक पूर्वानुमान के बारे में मौसम निदेशक ने बताया था कि इस बार मॉनसून का पैटर्न थोड़ा बदला हुआ रहेगा. इस लिहाज से उत्तर प्रदेश में मॉनसून का आगमन 15 से 18 जून के 20 से 25 जून के बीच हो सकता है. उन्होंने कहा कि पहले पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून सामान्य रहेगा.