Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: मौसम विज्ञान ने दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके साथ ही कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी दिल्ली में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विज्ञान विभाग स्थानीय केंद्र दिल्ली के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने का पूर्वानुमान जताया गया है. न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
जानें छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश रीजन में एक लो प्रेशर एरिया बन गया है जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है इसके साथ साथ उत्तर पश्चिमी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब भी सक्रिय है जिसकी वजह से गर्मी के मौसम में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जो सामान्य से 16 डिग्री कम होकर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है इसके साथ ही इस सीजन में पेंड्रा में 170 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है.
5 मई तक येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल के शुरुआती दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से शुरू हुई बारिश की वजह अब छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया ने ले ली है. इसके साथ साथ उत्तर पश्चिमी भारत में अब भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है.मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि आगामी 5 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में भारी गिरावट दर्ज
मौसम में हुए परिवर्तन की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान जो मई के महीने में 40 डिग्री के आसपास होता था 22 डिग्री दर्ज किया गया है यह तापमान गर्मी के दिनों में रहने वाले सामान्य तापमान से 16 डिग्री कम है, मौसम का असर न्यूनतम तापमान पर भी देखा गया जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 17 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बारिश की बात की जाए तो 1 मार्च से शुरू हुए गर्मी के इस सीजन में अब तक जिले में 170 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं अप्रैल के माह में ही 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
बरिश की वजह से हुआ बड़ा हादसा
नोएडा के सेक्टर 64 में हुआ बाद बड़ा हादसा हो गया है. निर्माणाधीन बिल्डिंग की बारिश के दौरान गिरी शटरिंग टूटकर कई दुकानों पर जाकर गिरा. हादसा होने के दौरान सड़क बंद हो गए हैं. शटरिंग गिरने से 3 दुकान चालक घायल हो गए हैं. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
रायपुर- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. यहां कल सुबह साढ़े 8 बजे तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोरिया, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार और जांजगीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
04:20 PM IST