बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है. अभी एक ताजा मामले में दोनों पति-पत्नी के बीच एक चीज को लेकर तुलना ने भी जोर पकड़ा है और वह है दोनों की कमाई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही देश के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज में शामिल हैं. लेकिन कमाई के मामले में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली से पीछे रह जाती हैं.

विराट की संपत्ति

बीते साल 2019 में आई फोर्ब्स सेलेब्रिटी की लिस्ट में विराट पहले नंबर पर आए थे जबकि अनुष्का 21 वें स्थान पर रहीं थी. आकड़ों पर गौर करें तो विराट कोहली ने पिछले साल 2019 में 252.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उनके पास कुल पैसा 900 करोड़ है, जबकि अनुष्का ने साल 2019 में 28.67 करोड़ रुपए कमाए. उनके पास 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दोनों की कुल संपत्ति की बात करें तो कोहली और अनुष्का के पास कुल 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

कमाई के साधन

विराट कोहली की कमाई का स्रोत इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के लिए मिलने वाली फीस के अलावा आईपीएल पेमेंट्स और विज्ञापन भी हैं. 31 साल के विराट कोहली इस समय मिंत्रा, उबर, ऑडी, एमआरएफ, मान्यवर समेत कई ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं. विराट के नाम पर दो रेस्तरां भी हैं.

Forbes के मुताबिक, विराट कोहली वेतन और क्रिकेट से करीब 4 मिलियन डॉलर (29.42 करोड़ रुपये) सालाना कमाते हैं. विज्ञापन आदि से उन्होंने बीते साल 21 मिलियन डॉलर (करीब 1,54 अरब रुपये) की कमाई की थी.

वहीं अनुष्का की कमाई का स्रोत फिल्में, अवार्ड शो और विज्ञापन हैं. दोनों की लोकप्रियता हर दिन तेजी से बढ़ रही हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

विराट कोहली क्रिकेट जगत में एक सितारे की तरह उभरे और आज टेस्ट और वनडे के नंबर-वन बल्लेबाज हैं. कोहली की गिनती इस समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. जबकि अनुष्का फिल्म जगत की सबसे अधिक डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं, लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं. सीधे शब्दों में कहें तो दोनों की अपने-अपने कामों में जानी-मानी हस्ती हैं.