Investment से चाहते हैं तगड़ी कमाई? जान लें Short, Mid और Long Term Investment में फर्क
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Dec 14, 2023 06:00 PM IST
किसी भी इन्वेस्टमेंट प्लान को चुनने से पहले, इन्वेस्टर को इस बात की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए कि जो प्लान वे चुन रहे है उसे उसका कितना फायदा या जरूरत है. ये इन्वेस्टमेंट आपके - शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स को पूरा करती है. लेकिन ये इन्वेस्टमेंट करते समय लोगों को अक्सर ये कन्फ्यूजन होता है कि उनके लिए कौन सी ज्यादा फायदेमंद है. आइए जानते है शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बीच का अंतर क्या है.