UP Budget Session 2023: UP बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, सदन में लगे 'राज्यपाल गो बैक के नारे'
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Feb 20, 2023 08:47 PM IST
UP विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. सदन के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी और राष्ट्रिय लोकदल के विधायकों ने हाथों काली तख्तियां लेकर वेल में जोरदार हंगामा किया. राज्यपाल के भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी और रालोद विधायक ‘राज्यपाल गो बैक के नारे’ लगाते रहे. राज्यपाल ने हंगामे के बीच अपना अभिभाषण पढ़ा.