Union Budget 2023: वित्त मंत्री के पिटारे से आपके लिए क्या निकला? जानिए बजट के 10 बड़े ऐलान
Written By: तनुजा यादव Updated: Thu, Feb 02, 2023 03:16 PM IST
टैक्सपेयर्स से लेकर किसान तक, कारोबारियों से लेकर इंडस्ट्रीज तक और महिलाओं से लेकर सीनियर सिटीजन तक. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबको खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बजट में हर पहलू पर फोकस किया गया. खर्च बढ़ाने के साथ ये भी ख्याल रखा कि कैसे ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी और कैसे घाटे पर कंट्रोल होगा. अमृतकाल के इस बजट में पूरे 25 साल का ब्लू प्रिंट तैयार है.