Insolvency And Bankruptcy Law: सरकार का Insolvency कानून में बदलाव का प्रावधान, घर खरीदारों के लिए भी राहत की बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jan 18, 2023 08:36 PM IST
कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने Insolvency and Bankruptcy Code में बदलाव का प्रस्ताव दिया है, जिसमें आम घर खरीदारों के हितों के देखभाल सहित कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया को तेज और असरदार बनाने के सुझाव हैं.