Stock Market: RVNL के हाथ लगा ₹132 करोड़ का आर्डर, स्टॉक में आई जबरदत तेजी, चेक करें टारगेट प्राइस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jul 03, 2024 01:12 PM IST
RVNL Share: बाजार बंद होने के बाद Rail Vikas Nigam Ltd को बड़ी खुशखबरी मिली है. RVNL सेंट्रल रेलवे प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर घोषित हुआ है. बता दें कि रेलवे पीएसयू को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. ये मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 6 महीने में 127% का तगड़ा रिटर्न दिया है.