Stock Manipulation: आखिर क्या होती है पंप एंड डंप स्कीम? क्यों पड़ी अरशद वारसी पर SEBI की मार? देखें वीडियो
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Mar 07, 2023 10:31 PM IST
पंप और डंप स्कीम के एक चौंकाने वाले मामले में, बाजार नियामक सेबी ने अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटरों सहित 31 संस्थाओं को सिक्योरिटी मार्केट में निवेश से बैन कर दिया. यह मामला निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह देने वाले यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने से जुड़ा था.