Share Bazar LIVE: सिनेमाघरों में F&B पर अब 5% GST, तो वहीं कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jul 12, 2023 10:54 AM IST
Share Bazar LIVE: आज अमेरिकी बाज़ारों में तेज़ी देखने को मिली है तो वहीं सिनेमाघरों में F&B पर अब 5% GST लागू होगा और कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत दर्ज किया जाएगा। आगे जानें क्या हैं आज के अहम ट्रिगर्स और क्या कहते हैं अंतर्राष्ट्रीय और यूरोपियन बाजार के आंकड़े।