RBI की क्लीन नोट पॉलिसी आखिर है क्या? क्यों 2000 रुपए का नोट ही इसमें सबसे पहले वापस लिया गया
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, May 22, 2023 08:54 AM IST
RBI ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके लिए 23 मई से नोट जमा किए जाने शुरू हो जाएंगे. 2000 रुपए के नोटों को किसी भी बैंक में 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकते हैं. RBI ने 2000 रुपए के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत वापस ले रही है.