अमेरिकी बाजार में सुस्त एक्शन देखने को मिला. 300 अंको की रेंज में कारोबार के बीच Dow Jones 50 अंक फिसला. IT स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट से Nasdaq 1% लुढ़का. इसके अलावा एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. चीन में बढ़ते कोविड मामलों का चुनिंदा कंपनियों पर असर पड़ा. Tesla का शेयर 7% टूटा. नए CEO की खबर से Disney का शेयर 6% उछला. नतीजों पर Dell 6% ऊपर रहा. वहीं ZOOM 4.5% लुढ़का. आज फेड के 3 प्रेसिडेंट भाषण देंगे. इसके अलावा कल शाम ब्रेंट भारी गिरावट के साथ $82 तक फिसला.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.