Money Guru: देसी या विदेशी - कहां निवेश सही? निवेश में कहां बनेगा मुनाफा? जानिए Experts की राय
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Nov 07, 2022 08:34 PM IST
भारत तेजी से बढ़ती पांचवीं अर्थव्यवस्था है. भारतीय बाजारों पर FIIs का भरोसा लौटा. ग्लोबल निवेश में डायवर्सिफिकेशन और बेहतर रिटर्न का मौका है. ग्लोबल निवेश से बड़ी कंपनियों के ग्रोथ का फायदा रिटर्न के रूप में मिलता है. विदेशी निवेश पर रुपए की गिरावट का असर पड़ता है. घरेलू फंड दे रहें है बेहतर रिटर्न: प्रबलीन बाजपेयी, फाउंडर, फिनफिक्स और कीर्तन शाह, CEO, क्रिडेन्स वेल्थ एडवायजर्स.