Lok Sabha Election 2024: Supreme Court ने Electronic Voting Machine (EVM) के वोटों (Votes) की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से 100% सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं हैं. वकील प्रशांत भूषण (Advocate Prashant Bhushan) ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "हम लोगों का यह कहना था कि EVM में प्रोग्रामेबल मेमोरी होती है इसलिए इसमें हेराफेरी हो सकती है... सुप्रीम कोर्ट ने हमारी इन मांगों को ठुकरा दिया है और कहा है कि चुनाव आयोग इसका सत्यापन करे कि सारे बैलट पेपर पर अगर हम बारकोड डाल दे तो उसकी मशीन से गिनती हो सकती है या नहीं..."
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.