India 360: घरों के दाम में 10 % तक बढ़ोतरी तय ! क्या आने वाले दिनों में घर खरीदना महंगा होगा ?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Apr 19, 2022 11:11 PM IST
लगभग 40 प्रतिशत रियल एस्टेट डेवलपर्स को लगता है कि अगर सरकार स्टील और सीमेंट जैसे निर्माण कच्चे माल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से राहत देने के लिए कदम नहीं उठाती है तो वे अपनी परियोजनाओं को पूरा नहीं कर पाएंगे। क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन पटोदिया ने 'राष्ट्रीय मूल्य वृद्धि प्रभाव अध्ययन 2022' शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि निर्माण की लागत में वृद्धि के कारण आवास की कीमतों में 5-8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और दरों में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। पूरे भारत में कुल वृद्धि को 10-15 प्रतिशत तक ले जाना।