India 360: अब Social Media Influencers को TIPS से पहले अपनी योग्यता का खुलासा करना होगा, ये कितना जरूरी?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Apr 11, 2023 08:34 AM IST
सोशल मीडिया में बड़े बड़े इन्फ्लुएंसर्स से लेकर कम Followers वाले Creatives स्किन, न्यूट्रिशन डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, सेहत से जुड़े टिप्स और सलाह ऐसे दे रहे हैं जैसे वो Oxford से पड़े हुए डॉक्टर्स हों. हेल्थ और वेलनेस प्रमोट करनेवाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर सरकार की कड़ी नजर हैं. हेल्थ और वेलनेस प्रमोट करने वालों पर कंज्यूमर्स मिनिस्ट्री जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी. नए नियमों के मुताबिक, अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टिप्स से पहले अपनी योग्यता का खुलासा करना होगा, ये कितना जरूरी? India 360 में Deepak Dobhal के साथ देखिए ये खास चर्चा.