India 360: मिलिए ChatGPT के दुष्ट चचेरे भाई 'ChaosGPT' से... जो दे रहा है इंसानों को खत्म करने की धमकी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Apr 13, 2023 08:50 AM IST
OpenAI का ChatGPT किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन, इस बीच ChaosGPT नाम का एक चैटबॉट मानवता के लिए संभावित खतरे के रूप में सुर्खियां बटोर रहा है. AI द्वारा संचालित, चैटबॉट दुनिया पर अपना राज कायम करने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा कर रहा है जिससे चिंता बढ़ गई है. क्या ChatGPT का ये दुष्ट चचेरा भाई मानवता को खत्म कर देगा? देखिए India 360 में Deepak Dobhal के साथ ये खास चर्चा.