India 360: सर्दी, जुकाम का बहाना बनाकर लेते हैं Fake Sick Leaves? AI पता कर लेगा सच्चाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 12, 2023 08:40 AM IST
जब से चैट जीपीटी (ChatGPT), ओपन एआई (OpenAI), गूगल बार्ड (Google Bard) जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आए हैं रोज नई चीजें सामने आ रही है. एक रिसर्च में ये बातें सामने आई हैं कि बहानेबाज लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि AI टूल उन लोगों को डिटेक्ट कर लेगा जो सर्दी-जुकाम या खांसी का झूठा बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी मांग लेते हैं. Artificial Intelligence टूल अब आवाज की टोन सुनकर बता देगा कि सच में सर्दी-जुकाम या खांसी है या नहीं. ऑफिस में होगा AI का इस्तेमाल ? India 360 में Deepak Dobhal के साथ देखिए ये खास चर्चा.