India-Iran के बीच Chabahar Port को लेकर हुई महत्वपूर्ण डील, जानिए क्यों है खास!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, May 14, 2024 11:24 AM IST
India-Iran Chabahar Port: भारत-ईरान संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर चिह्नित करते हुए, दोनों देशों ने 13 मई को चाबहार बंदरगाह पर संचालन के लिए एक दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. ईरान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया, जबकि ईरानी पक्ष से मेहरदाद बजरपाश मौजूद थे. इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) और ईरान के बंदरगाह एवं समुद्री संगठन (पीएमओ) के बीच एक नए 10-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए.