How to block Ads in Phone: फोन पर बार-बार आते हैं विज्ञापन? छोटी सी सेटिंग्स, से कभी नहीं दिखेगी Ads
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Nov 29, 2023 02:48 PM IST
डिजिटल पेमेंट से लेकर शॉपिंग समेत कई काम मोबाइल फोन से बेहद आसान हो पाएं हैं. हालांकि इंटरनेट सर्फिंग के दौरान कई पॉप अप एड्स (Ads) हमें परेशान करते हैं. कई बार रिजल्ट्स से ज्यादा एड्स देखने को मिलती है. अगर आप भी मोबाइल फोन्स पर आने वाली इन एड्स से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इन एड्स को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं.