Hindon बेस पर IAF का full dress रिहर्सल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Oct 06, 2021 09:58 PM IST
भारतीय वायु सेना 08 अक्टूबर को अपनी 89वीं वर्षगांठ गर्व से मनाएगी। विभिन्न विमानों द्वारा हवाई प्रदर्शन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल 6 अक्टूबर को गाजियाबाद के हिंडन बेस पर शुरू हुई। एक खास दिन पर देश के विभिन्न स्थानों पर विमान निचले स्तर पर उड़ान भरेंगे।