Dholak industry: ढोलक कारोबारियों के लिए PM Modi और CM Yogi ने ऐसा क्या कर दिया?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 24, 2024 11:24 AM IST
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का अमरोहा (Amroha) शहर अपनी ढोलकों (Dholak) के लिए Famous है. यहां लगभग 300 छोटी कार्यशालाएँ ढोलक नामक लकड़ी के ताल वाद्ययंत्र बनाती हैं, जिनमें 2,000 से अधिक कारीगर कार्यरत हैं. ये ढोलक, अपनी लोकप्रियता की वजह से खाड़ी देशों में भी निर्यात होते हैं. इन के उद्योग पर PM Narendra Modi और UP के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का क्या असर रहा जानने के लिए देखें वीडियो…