CXO मंत्रा: 30 दिन की छुट्टी से 30 हजार करोड़ की Company तक, Motivational कहानी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 10, 2024 03:48 PM IST
आप College से पढ़ - लिख कर, डिग्री लेकर निकले. खोज थी परिवार को Proud Feel करवाने के लिए एक बढ़िया नौकरी की. नौकरी मिली. 9 साल एक Multinational Company के लिए भी काम किया. फिर मन नहीं लगा तो Startup की दुनिया में कूद पड़े….और जिंदगी हमेशा - हमेशा के लिए बदल गई. कहानी है Cars24 के Founder की. जो खुद उन्होंने सुनाई Zee business की खास पेशकश CXO मंत्रा में…देखें वीडियो..