Airlines की 'Cute Fee' ने किया पैसेंजर को दंग! आखिर क्यों लगा ये चार्ज - जानिए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jul 13, 2022 12:50 PM IST
अब क्या क्यूट होने का भी देना होगा चार्ज? ऐसा ही सोचा होगा ट्विटर यूजर शांतनु ने जब उन्होंने देखा की उनसे फ्लाइट टिकट में 100 रुपए की क्यूट फी ली गयी है! उनके इस पोस्ट को ट्विटर पर डालते उनका पोस्ट वायरल हो गया. लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार रिप्लाई करना शुरू कर दिया. आखिरकार एयरलाइन को भी इसे लेकर सफाई देना पड़ गया. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.