आज सोने में हल्की खरीदारी देखी गई. MCX पर सोना बढ़त के साथ करीब ₹59,600 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी 600 रुपये से ज्यादा उछली. बात करें एग्री कमोडिटी कि तो NCDEX पर जीरा वायदा ₹43,400 तक लुढ़का. वहीं, MCX पर बेस मेटल्स 1-2% चढ़े. इसके अलावा IMD ने अपना दूसरा पूर्वानुमान जारी किया. IMD ने जून में 92% से कम बारिश की आशंका जताई.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.