Aapki Khabar Aapka Fayda: इस Diwali नकली ज्वेलरी से बचें ! Zee Business पर जागो और जगमगाओ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Oct 21, 2022 11:37 PM IST
फर्जी QR कोड के जरिए स्कीम के झांसे में ना फंसे. ज्वेलरी खरीदते समय प्यूरिटी कोड जरूर देखें. हमेशा BIS का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. किसी से अपना OTP शेयर ना करें. अनजान QR Code का स्कैन कतई ना करें. इस दिवाली पर इन बातों का रखें खास ध्यान. साथ ही अपने Safe and Secure Diwali के लिए Follow करिए Zee Business की Exclusive Tips. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.