Aapki Khabar Aapka Fayda: दूध में Taste के लिए डाला जा रहा Powder आपके बच्चों के लिए कितना सही?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 19, 2023 09:01 PM IST
सोशल मीडिया पर Bournvita को लेकर विवाद चल रहा हैं. दरसहल, एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि कैडबरी के बॉर्न्विटा में भारी मात्रा में शुगर है. यह बॉर्नविटा हेल्थ ड्रिंक नहीं, बल्कि डायबिटिज लाने वाली ड्रिंक है. हालांकि कंपनी के दबाव से ये वीडियो हटा दिया गया. मगर इसी बीच सोशल मीडिया में मिल्क सप्लीमेंट्स को लेकर बहस छिड़ गई हैं. बच्चों को मिल्क सप्लीमेंट्स देना सेहत के लिए ठीक है या नहीं? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास चर्चा.