7th Pay Commission: कौन से महीने से शुरू होगी (0) DA की कैलकुलेशन! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अपडेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 03, 2024 07:48 PM IST
7th pay commission DA hike: नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.