कोरोना के कारण योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पिछले साल की तरह इस बार भी राज्य में रद्द की कांवड़ यात्रा
Kanwar Yatra cancels: देश में मौजूदा समय में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है, ऐसे में सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है.
पिछले साल भी रद्द की गई थी कांवड़ यात्रा
पिछले साल भी रद्द की गई थी कांवड़ यात्रा
Kanwar Yatra cancels: कोरोना महामारी (coronavirus) के कारण इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार (uttar pradesh) ने कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार (UP Government) और कांवड़ संघ के बीच इस विषय को लेकर लंबे समय तक चर्चा हुई, जिसके बाद कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) कैंसिल करने का फैसला लिया गया. देश में मौजूदा समय में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है, ऐसे में सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है.
यूपी सरकार (UP Government) इस साल कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) कराने के पक्ष में थी. सरकार चाहती थी कि लोग कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा करें. लेकिन उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) यूपी सरकार (UP Government) की इस बात से सहमत नहीं थी. उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने दूसरे राज्य से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में एंट्री पर पाबंदी लगा दी है.
Kanwar Yatra cancelled in Uttar Pradesh in view of COVID-19
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/sROKpwo861 pic.twitter.com/0KQbFvgSz8
पिछले साल भी रद्द की गई थी कांवड़ यात्रा
इससे पहले पिछले साल भी कोरोना वायरस के कारण कांवड़ यात्रा को कावड़ संघ ने रद्द कर दिया था. कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) ले जाने वाले भक्तों को इस साल उम्मीद थी कि वह कांवड़ लेकर जा सकेंगे, लेकिन इस बार भी उन्हें निराश ही होना पड़ा है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कहने पर इस विषय को लेकर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल ने कांवड़ संघ से काफी देर तक चर्चा की, जिसके बाद इस यात्रा को कैंसिल करना ही बेहतर समझा गया.
कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दे सकती है दस्तक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अब भले ही कम हो गया हो, लेकिन थर्ड वेव की चिंताएं अभी सरकार को परेशान कर रही है. विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि सितंबर तक कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी. ऐसे में सरकार कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेना चाहती जिसके लिए उसे बाद अफसोस जाहिर करना पड़े. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कांवड़ संघ से इस यात्रा को कैंसिल करने की मांग की थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07:58 AM IST