US-ISP: 'भारत दशक में निवेश' विषय पर सम्मेलन में शामिल हुईं वित्त मंत्री, 'नए भारत' की वैश्विक स्वीकृति का किया जिक्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (US-ISP) द्वारा आयोजित 'भारत दशक में निवेश' विषय पर एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया.
'भारत दशक में निवेश' विषय पर सम्मेलन में शामिल हुईं वित्त मंत्री, 'नए भारत' की वैश्विक स्वीकृति का किया जिक्र
'भारत दशक में निवेश' विषय पर सम्मेलन में शामिल हुईं वित्त मंत्री, 'नए भारत' की वैश्विक स्वीकृति का किया जिक्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (US-ISP) द्वारा आयोजित 'भारत दशक में निवेश' विषय पर एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हो रहे बदलावों के बीच वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में नया भारत निवेश गंतव्य की भूमिका निभाने को तैयार है. बता दें कि भारतीय वित्त मंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका दौरे पर हैं.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman addressed a roundtable on "Investing in the India Decade" organised by @ficci_india and @USISPForum, on the sidelines of the #SpringMeetings of the IMF @IMFNews and @WorldBank, in Washington DC, today. pic.twitter.com/zAP1QCaPMg
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 11, 2023
'नए भारत' की वैश्विक स्वीकृति का किया जिक्र
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, भारत की सुधार गति बेरोकटोक बनी हुई है. उन्होंने भारत सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2023-24 के जरिए रखे गए कई संरचनात्मक और शासन सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 'अमृत काल' के दौरान 'नए भारत' की दृष्टि को वास्तविक रूप से प्राप्त किया जा सके.
बढ़ते वैश्विक ऋण संकट से निपटने पर दिया जोर
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कर बताया कि सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा, दोनों नेताओं ने विश्व बैंक के विकास रोडमैप और जी 20 इंडिया प्रेसीडेंसी द्वारा गठित बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर विशेषज्ञ समूह के बारे में चर्चा की. इसके अलावा बढ़ते वैश्विक ऋण संकट से निपटने और सामान्य ढांचे के कार्यान्वयन में सुधार की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया.
सऊदी अरब के वित्त मंत्री के साथ भी की मुलाकात
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अलजादान के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर देने के साथ वैश्विक ऋण संकट और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. वित्त मंत्री अलजादान ने एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उन्होंने जी 20 के एजेंडे और दोनों देशों के बीच हुई प्रगति पर चर्चा की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST