Recruitments in Govt jobs: पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार (central government) के मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति के लिए यूपीएससी (UPSC), एसएससी (SSC) और आरआरबी (RRB) ने केवल 3.77 लाख से कुछ ज्यादा ही भर्तियां की है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Minister of State for Personnel Jitendra Singh) ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा पिछले पांच सालों के दौरान केंद्र सरकार में नियुक्ति (recruitments in central government)  के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या 3,77,802 है.

खाली पड़े पदों को समय पर भरने के निर्देश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों की जरूरतों के मुताबिक खाली पदों का होना और भरना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों/विभागों को खाली पड़े पदों को समय पर भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

उत्तर में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों से आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और सीधे राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है.

शिक्षित बेरोजगारों की संख्या का कोई डेटा नहीं

मंभी की तरफ से उत्तर में यह भी कहा गया है कि विज्ञापित पदों की शैक्षिक योग्यता और आवश्यकताओं के आधार पर, उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों सहित सभी पात्र उम्मीदवार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन (Recruitments in Govt jobs) कर सकते हैं.

ज्यादातर परीक्षाएं बिना किसी मुकदमेबाजी के सुचारू रूप से आयोजित की गई. हालांकि, कुछ मामलों में, मुकदमेबाजी से भर्ती की प्रक्रिया बाधित हुई है. उत्तर में कहा गया है कि शिक्षित बेरोजगारों की संख्या के संबंध में ट्रेड वार कोई डेटा नहीं रखा जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें