UPSC CSE Prelims Exam Results Declared: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सिविल परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के पहले राउंड प्रीलिम्स  एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in में जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रीलिम्स एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए स्टूडेंट्स मेन्स एग्जाम देंगे, जिसकी परीक्षा सितंबर में होगी. आपको बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून 2024 को आयोजित किया गया था. इस साल सिविल सेवा परीक्षा से लगभग 1056 वैकेंसी भरी जाएगी.

UPSC CSE Prelims Exam Results Declared: प्रीलिम्स एग्जाम में होते हैं दो पेपर, इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो एग्जाम जनरल स्टडीज पेपर 1 और सीसैट पेपर होता है. सीसैट पेपर में कैंडिडेट्स को क्वालिफाइंग मार्क्स यानी 33 फीसदी अंक लाने होते हैं. वहीं, पेपर 1 में कट ऑफ तय की जाती है. यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर upsc सिविल सर्विस रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज आपके सामने आएगा. अपनी सभी जरूरी डीटेल्स को भरें.
  • डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें. आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. 
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

UPSC CSE Prelims Exam Results Declared: जानिए कब जारी होंगे नंबर, कट ऑफ मार्क्स और आंसर की

यूपीएससी ने कहा कि कैंडिडेट्स को यह भी सूचित किया जाता है कि परीक्षा के अंक, 'कट ऑफ अंक' और 'आंसर की' सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा की पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. यूपीएससी के पास धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नयी दिल्ली में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर है, जहां से उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण हासिल कर सकते हैं.

UPSC CSE Prelims Exam Results Declared: सिविल सर्विस परीक्षा में होते हैं तीन राउंड

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम में कुल तीन राउंड होते हैं. पहले राउंड में प्रीलिम्स परीक्षा होती है. इस परीक्षा के शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा लेते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा जहां ऑब्जेक्टिव होती हैं. वहीं, मेन्स एग्जाम सब्जेक्टिव होती है. मेन्स एग्जाम क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स आखिरी राउंड यानी इंटरव्यू देते हैं. फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर बनती है. प्रीलिम्स परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं.