यूपी के सीएम योगी बोले- देश में अयोध्या जैसा कोई शहर नहीं, जहां 32 हजार करोड़ की चल रहीं परियोजनाएं
सीएम योगी ने कहा अयोध्या में 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं के काम हो रहे हैं. इतनी परियोजना देश के किसी एक शहर में नहीं चल रही होगी. जिस दिन ये काम जमीनी धरातल पर उतरेंगे, अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में होगी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को लेकर बड़ी बात कही है. सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या में 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं के काम हो रहे हैं. इतनी परियोजना देश के किसी एक शहर में नहीं चल रही होगी. जिस दिन ये काम जमीनी धरातल पर उतरेंगे, अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को योगीराज भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम, भरतकुंड में आयोजित जनसभा के दौरान कहीं.
इस बीच सीएम योगी ने कहा कि जनवरी में जब पीएम मोदी के करकमलों से रामलला 500 वर्ष बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे तो दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित होगी. यहां मुख्य रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है. सूर्यकुंड व भरतकुंड में भी रेलवे विकास के कार्य प्रारंभ हो रहे हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इसी वर्ष बनकर तैयार हो जाएगा. यहां के लिए इतने अवसर आने जा रहे हैं कि जो अयोध्या नहीं आया होगा वो पछताता होगा. जिसने यहां जन्म नहीं लिया होगा, वह भी प्रार्थना कर रहा होगा कि हमें भी अयोध्या में जन्म लेने का अवसर मिलता तो हम भी सौभाग्यशाली होते. राम के बिना हमारा जीवन अधूरा माना जाता है. जिस रूप में प्रभु राम को पूजा है, भक्ति की है, वह साकार रूप में हम सबके सामने रामलला के रूप में मंदिर निर्माण के साथ विराजमान होकर दर्शन देंगे.
सीएम ने प्रभु श्रीराम से प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ व दीर्घ जीवन के साथ उनके यशस्वी कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए उनका मार्गदर्शन व नेतृत्व भारत को मिलता रहे, यही प्रार्थना करता हूं. इस दौरान अयोध्या के विकास की झलक पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर बड़ी सिटी अयोध्या से जुड़ना चाहती है. यह नई अयोध्या है. इस बार दीपोत्सव का 21 लाख दीप प्रज्जवलन का लक्ष्य रखिए. सभी घाटों, मठ-मंदिर, सूर्यकुंड-भरत कुंड के साथ दीपोत्सव में अयोध्या के हर घर में दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम होने चाहिए. अभी से इसकी तैयारी प्रारंभ कर दें. अगले वर्ष हमारे श्रीराम आने वाले हैं.
अपने घर-महल में विराजमान होने वाले हैं. इसकी तैयारी दीपोत्सव के साथ प्रारंभ होनी चाहिए. 21 जून को योग महोत्सव का कार्यक्रम होगा. हमें इनसे जुड़ना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है. भारत मानवता कल्याण का नेतृत्व करता दिख रहा है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत वैश्विक मंच पर सम्मान पाता है. पीएम मोदी का यशस्वी नेतृत्व को जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा और भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इससे प्रति व्यक्ति की आय में वृद्धि होगी.
कनेक्टिविटी बेहतर होगी. पहले अयोध्या के लिए न सड़कें थीं और न ही ट्रेन. पहले गोरखपुर और लखनऊ से अयोध्या आने में पांच-छह घंटे लगते थे, आज एक घंटे में सफर तय हो रहा है. एयरपोर्ट बनने के बाद त्रेतायुग की याद को ताजा करने का अवसर मिलेगा. जब लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे. आज अयोध्या के हर वासी को विमान यात्रा से देश-दुनिया में उड़ान का अवसर मिलेगा.
सीएम ने कहा कि अयोध्या में महापौर के साथ ही विभिन्न नगर निकायों में आपने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया, इसलिए डबल इंजन की भाजपा सरकार आपके सहयोग से गांव हो या शहर, हर एक स्तर पर जनसुविधाओं व बुनियादी विकास की योजनाओं को लेकर बिना भेदभाव गरीब कल्याणकारी की योजनाएं हर जन तक पहुंचने के लिए कार्य कर रही है. आज उसी श्रृंखला में अयोध्या लोकसभा सीट के अंतर्गत दो हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है.
सीएम ने कहा कि अयोध्या सबसे वैभवशाली नगरी और जनपद सबसे वैभवशाली बन रहा है. एक एक बार फिर से अयोध्या त्रेतायुग की याद दिला रहा है, जब रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया गया था.सीएम ने बताया कि कल रात 11 बजे उन्होंने सूर्यकुंड देखा. उन्हें याद है कि आज से तीन-चार वर्ष पहले जब सूर्यकुंड गए थे तो यह जर्जर था. पानी सड़ रहा था. कोई पुरसाहाल नहीं था, लेकिन अब सूर्यकुंड ने अहसास करा दिया कि अयोध्या इसी प्रकार से बनेगी. सीएम ने सूर्यकुंड की स्थिति के बारे में लोगों से ही पूछा.सीएम ने कहा कि अभी प्रारंभिक रूप में कार्य के कारण परेशानी हो रही होगी, लेकिन बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरूआती कठिनाई झेलनी पड़ती है. अगले चार-छह महीने में अयोध्या की सड़कें दिल्ली की राजपथ सी लगेंगी. हमने उसका नाम रामपथ ही रखा है.
हनुमानगढ़ी के पीछे से सुग्रीव किला के पास से श्रीराम जन्मभूमि के लिए जो मार्ग जा रहा है, भक्तिपथ के रूप में शानदार मार्ग बनने जा रहा है. सीएम ने कहा कि जब सरकार योजनाओं को देने में भेदभाव नहीं कर रही है तो विकास कराने वाली, लोककल्याण के लिए समर्पित और विरासत का सम्मान करने वाली सरकार हमें लानी ही पड़ेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में सपना साकार हो रहा है.