PM Surya Ghar Yojana: मुफ्त बिजली देने वाली ये स्कीम UP में पकड़ रही रफ्तार, फायदा लेने में ये शहर अव्वल
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना यूपी में तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. इसी साल शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मात्र सात महीने में ही यूपी की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक रूफटॉप पैनल इंस्टॉल कर दिए गए हैं. इस क्रम में वाराणसी, कानपुर, आगरा टॉप-5 में हैं.
![PM Surya Ghar Yojana: मुफ्त बिजली देने वाली ये स्कीम UP में पकड़ रही रफ्तार, फायदा लेने में ये शहर अव्वल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/09/27/194571-solar-panel.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) यूपी में तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. घर की छतों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया है. सीएम योगी खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी साल शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मात्र सात महीने में ही यूपी की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक रूफटॉप पैनल इंस्टॉल कर दिए गए हैं. इस क्रम में वाराणसी, कानपुर, आगरा टॉप-5 में हैं.
लखनऊ में सबसे ज्यादा सोलर रूफटॉप पैनल
हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा भी की थी. समीक्षा के दौरान बताया गया था कि प्रदेश में लखनऊ जनपद में सर्वाधिक 11,435 सोलर रूफटॉप पैनल क्रियाशील कर दिए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब तक 4088 सोलर पैनल इंस्टॉल हो चुके हैं. इसके बाद कानपुर में 1909, आगरा में 1364 और प्रयागराज में 1349 रूफटॉप पैनल लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेजी से अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के लिए अब तक 17 लाख 75 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें से 32 हजार से अधिक घरों में रूफटॉप पैनल इंस्टॉल किए जा चुके हैं.
क्या है पीएम सूर्य घर योजना
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत एक किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप पर केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपए और प्रदेश सरकार की ओर से 15 हजार रुपए यानि कुल 45 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे ही दो किलोवाट के लिए केंद्र द्वारा 60 हजार रुपए और प्रदेश सरकार द्वारा 30 हजार रुपए यानि कुल 90 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं तीन किलोवाट और उससे ऊपर के लोड के लिए केंद्र द्वारा 78 हजार रुपए और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपए यानि कुल 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.
इसी साल हुई थी स्कीम की शुरुआत
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
बता दें कि 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की थी. योजना का लक्ष्य 2027 तक देश के 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन और उपभोग करना है. जनता पर बिजली के बिल के बोझ को कम करने के लिए शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए यूपी के सभी सात डिस्कॉम और प्रत्येक जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
01:18 PM IST