UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यूपी चुनावों के लिए भाजपा के घोषणा पत्र लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 को जारी किया. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार को होने वाले पहले चरण के चुनाव के कुछ दिन पहले ही इसे पेश किया.

किसानों को सौगात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (BJP Manifesto) 'लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022' में अगले पांच वर्षों में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया. इसके साथ ही यदि गन्ना किसानों को 14 दिनों में गन्ना भुगतान नहीं किया जाता है, चीनी मिलों को ब्याज सहित बकाया राशि का भुगतान करना होगा. अगले पांच सालों में सरकार एमएसपी पर गेंहू और धान की खरीद को मजबूत करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

पार्टी ने कहा कि मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत उन्हें मुफ्त स्कूटी दिए जाएंगे. वहीं स्वामी विवेकानंद युवा शक्तिकरण योजना के तहत दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

भाजपा ने कहा कि राज्य के हर जिले में एक सारी सुविधाों से युक्त सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा. बुंदेलखंड में जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को रिकॉर्ड समय में पूरा किया जाएगा.

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष होली और दीपावली को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. 

पूरे किए चुनावी वादे

भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह BJP का सिर्फ घोषण पत्र नहीं है, संकल्प है. पार्टी ने राज्य में 2017 में चुनावों के दौरान किए 212 संकल्पों में से 92 फीसदी से अधिक वादों को पूरा किया है.