देश में 15 साल और उससे अधिक उम्र के ग्रेजुएट्स के बीच बेरोजगारी की दर (Unemployment rate) 2022-23 में घटकर 13.4 फीसदी रह गई है, जो इससे पिछले साल में 14.9 फीसदी थी. एक सरकारी सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Statistics and Program Implementation Ministry) के ताजा आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के ग्रेजुएट्स के बीच सबसे कम बेरोजगारी दर (5.6 फीसदी) चंडीगढ़ में रही. 

इन राज्यों में रही सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 में सबसे ऊंची बेरोजगारी दर (33 फीसदी) अंडमान और निकोबार द्वीप में रही. इसके बाद लद्दाख में यह दर 26.5 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 24 फीसदी रही. बड़े राज्यों की बात करें, तो राजस्थान में बेरोजगारी दर 23.1 फीसदी और ओडिशा में 21.9 फीसदी थी. इसके बाद 5.7 फीसदी के साथ दिल्ली का स्थान रहा. बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को श्रमबल में बेरोजगार व्यक्तियों के फीसदी के रूप में परिभाषित किया गया है. 

NSSO की छठी एनुअल रिपोर्ट

लगातार श्रमबल के आंकड़ों पर निगाह रखने के लिए NSSO (National Sample Survey Organisation) ने अप्रैल, 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) शुरू किया था. यहां संदर्भ की अवधि जुलाई, 2022 से जून, 2023 तक है. इससे पहले जुलाई 2017-जून 2018, जुलाई 2018-जून 2019, जुलाई 2019-जून 2020, जुलाई 2020-जून 2021 और जुलाई 2021-जून 2022 के दौरान PLFS में एकत्र आंकड़ों के आधार पर पांच वार्षिक रिपोर्टें जारी की गई हैं. अब NSSO ने जुलाई, 2022-जून, 2023 के दौरान किए गए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के आधार पर छठी एनुअल रिपोर्ट जारी की है.