Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद को देखते हुए एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन उड़ानें संचालित करने जा रहा है. यह फ्लाइट्स 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

पिछले कुछ समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है. रूस ने यूक्रेन के साथ लगी हुई अपनी सीमा के पास लगभग 1 लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ है. इसके साथ ही उसने ब्लैक सी के पास अपनी नौसेना को अभ्यास के लिए भेजा हुआ है. इन सबको देखते हुए नाटों देशों नें यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

हालांकि रूस लगातार इस बात से इंकार कर रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने की योजना बना रहा है.

यूक्रेन में भारतीयों के संपर्क में है दूतावास

यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया. इसके अलावा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian embassy in Ukraine) ने पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में भारतीयों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की है.

एयर इंडिया भेजेगा फ्लाइट्स

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि वह भारत और यूक्रेन के Boryspil International Airport के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित करेगा. 

पैंसेजर्स इन फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर या ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.