UK Board 10th Result 2020: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट को रिजल्ट्स के लिए अब और इंतजार नहीं करना होगा. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स 29 जुलाई 2020 को जारी करने जा रही है. खबर के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) मुख्यालय से राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और बोर्ड अध्यक्ष आरके कुंवर की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किए जाएंगे. बोर्ड का कहना है कि 10वीं की आंसरशीट्स का मूल्यांकन का काम 15 जुलाई तक पूरा कर लिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, उत्तराखंड में बोर्ड का कहना है कि अनाउंसमेंट से पहले हम इस इंतजार में थे कि कब स्थिति सामान्य होगी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के लगातार जारी रहने के चलते रिजल्ट के अनाउंसमेंट में अब और देरी नहीं होगी और बुधवार को अनाउंस कर दिया जाएगा. रिजल्ट दिन में 11 बजे जारी किए जाएंगे. 

बोर्ड के मुताबिक, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे. उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच तय थीं. लेकिन कोविड-19 से लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड हाईस्कूल की परीक्षा टालनी पड़ गई थी. 

बाद में यह परीक्षाएं 22 से 25 जून तक कराई गई थी, लेकिन कंटेनमेंट जोन और परीक्षा के दौरान क्वारांटाइन स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पाए थे. इस हालात को देखते हुए बोर्ड ने तय किया है कि कंटेनमेंट जोन के स्टूडेंटस को मैक्सिमम तीन विषयों के ज्यादा नंबर विषय का औसत अंक निकाल कर रिजल्ट निकाला जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बीते साल 10वीं का रिजल्ट 30 मई को अनाउंस हो गया था. 10वीं में 76.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए थे. जानकारों का कहना है कि रिजल्ट्स आने से पहले बच्चों को प्रोत्साहित करें, ताकि उनपर रिजल्ट को लेकर दबाव नहीं हो.