UGC NET Exam 2022: यूजीसी नेट 2022 फेज 2 परीक्षा आज से शुरू, यहां देखें जरूरी अपडेट
UGC NET Phase 2 Exam 2022: UGC NET 2022 फेज 2 की परीक्षा 20 से 30 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक समाप्त होगी.
UGC NET Phase 2 Exam 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 20 सितंबर, 2022 से यूजीसी-नेट की परीक्षा आज से शुरु हो चुकी है. यह परीक्षा दो चरणों में होगी. परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरे चरण की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 के बीच 64 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
यूजीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूजीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर बताया, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सायकल) की फाइनल फेज II परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जानी है. इसमें 64 विषय शामिल हैं. यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सायकल) परीक्षा के फेज 1 को 33 विषयों के लिए 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक समाप्त होगी. पहले स्थगित हुई थी परीक्षाबता दें पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था. इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य व केंद्र सरकार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं. साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत यह आकलन किया जाता है कि, अभ्यर्थी शिक्षण, व्यवसाय के लिए पूरी तरह से योग्य हैं.
जानें क्या है गाइडलाइंस
- कैंडिडेट्स को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा.
- परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाएं.
- मोबाइल फोन, इयरफोन, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल घड़ी, या अध्ययन सामग्री जैसे किताबें, नोटबुक, खाली पेपर शीट आदि लेकर न जाएं.
- धोखाधड़ी, नकल आदि जैसे कदाचार में पाएं जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाएगी.
- परीक्षा समाप्त होने के बाद ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- यूजीसी-नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपका यूजीसी नेट चरण 2 प्रवेश पत्र 2022 स्क्रीन पर दिखेगा.
- यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट रख लें.