UGC NET June Registration 2023: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 1100 रुपये लगेगा. जानें कब होगी परीक्षा यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 3 जून से 22 जून 2023 तक होगी. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहला शिफ्ट सुबह  9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई के आखिरी हफ्ते में जारी होगा. परीक्षा में कुल 300 अंको के लिए 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. इस दिन जारी हुआ था रिजल्ट गौरतलब है कि यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी किए गए थे. यह परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च तक किया गया था. दिसंबर सेशन के एग्जाम में 8.34 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थियों को इतना करना होगा भुगतान उम्मीदवारों को 1100 रुपये परीक्षा पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. हालांकि, जनरल-EWS और OBC-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये और SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए 275 रुपये है. यूजीसी नेट करने से क्या होता है? यूजीसी नेट पास करने के बाद आप प्राइवेट या शासकीय विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा सकते हैं. यूजीसी नेट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थानों से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक (पूर्णांक के बिना) हासिल किए हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं (UGC NET Qualification). हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/, https://nta.ac.in/ पर विजिट करते रहें. इसके अलावा, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी रिलीज किया है. अभ्यर्थी एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या फिर हेल्प डेस्क 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर कॉल भी कर सकते हैं. ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • सभी जानकारी भर कर लॉगिन करें.
  • इसके बाद अपनी स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें.
  • लास्ट में सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अब फॉर्म सब्मिट कर पेमेंट कर दें.
  • इस फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट अपने पास रख लें.