UGC NET June 2023 Exam Date: यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. 29 दिसंबर को यूजीसी नेट परीक्षा के दिसंबर 2022 साइकिल की डेट घोषित की गई थी. जिसके अनुसार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वहीं दिसंबर साइकिल की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. अब यूजीसी ने नेट परीक्षा के जून 2023 साइकिल की तिथियां भी घोषित कर दी हैं. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि यूजीसी नेट जून 2023 साइकिल के लिए 13 से 22 जून तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. यूजीसी अध्यक्ष का ट्वीट यूजीसी अध्यक्ष ने लिखा कि, ‘यूजीसी नेट जून 2023 साइकिल के लिए तिथियों की घोषणा: यूजीसी नेट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए की ओर से साल में दो बार, जून एवं दिसंबर में कराया जाता है. उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यूजीसी नेट जून 2023, पहले साइकिल की परीक्षा 13 जून से 22 जून तक होगी.’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वेबसाइट से पाएं जानकारी परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ugcnet.nta.nic.in. ये भी जान लें कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की फरवरी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

83 विषयों के लिए होंगे एग्जाम यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगा यानी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. कुल 83 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 17 जनवरी से किए जाएंगे आवेदन यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2023 है. लास्ट डेट के बाद आवेदन किसी भी हाल स्वीकार नहीं होंगे.