UGC NET December 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 23 जनवरी तक बढ़ा दी है. ऐसे में जो इच्छुक अभ्यर्थियों जिन्होंने डेट बीत जाने के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे, वे आवेदन कर सकते हैं. एनटीए यूजीसी की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन की डेट 23 जनवरी, 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक साइट देख सकते हैं. वहीं इन परीक्षाओं के आयोजन के पहले एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी.

83 विषयों के लिए होंगे एग्जाम

यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगा यानी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. कुल 83 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.UGC NET परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फोटो को साथ में ले जाना अनिवार्य

विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय आवेदन के दौरान लगाए गए फोटो को साथ में ले जाना होता है. ऐसे में विद्यार्थियों को कम से कम आठ फोटो ग्राफ जो उन्होंने आवेदन में अपलोड किए हैं, आवश्यक रूप से रखने चाहिए, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में उनके दो फोटो ग्राफ उपयोग में आएंगे. इसके अतिरिक्त यही फोटो ग्राफ उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान प्रवेश के समय भी मांगे जाएंगे.

ऐसे करें UGC NET Dec 2022 रजिस्ट्रेशन

  • UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर UGC NET Dec 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद “नया पंजीकरण” पर क्लिक करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल उत्पन्न करने के लिए एक मान्य ईमेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2023 भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • यूजीसी नेट आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.