UGC-NET 2020 Updates: यूजीसी नेट एग्जाम को लेकर सरकार ने दी ये जानकारी, शुरू कर दें तैयारी
अगर आप यूजीसी नेट 2020 (UGC-NET 2020) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा जल्द ही आयोजित करायी जाएगी.
अगर आप यूजीसी नेट 2020 (UGC-NET 2020) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा जल्द ही आयोजित करायी जाएगी. ये जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (Union Minister of Human Resource Development) रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने एक वेबिनार (Webinars) के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए दी. इस मौके पर उन्होंने जेईई मेन (JEE-Mains) और NEET एग्जाम के डेट्स का ऐलान भी किया.
जून में हो सकती है यूजीसी नेट की परीक्षा
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने यूजीसी नेट की परीओं को लेकर कोई तारीख नहीं बताई है पर ये परीक्षाएं जल्द कराए जाने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द नेट की परीक्षाओं की डेट का ऐलान किया जाएगा.
आवेदन की तारीख बढ़ी
यूजीसी नेट के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 16 मई, 2020 किया गया है. 16 मई, 2020 को रात के 11.50 बजे तक यूजीसी नेट की फीस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) /डेबिट कार्ड/नेटबैंकिंग/पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करके जमा की जा सकती है. ऐप्लिकेशन फॉर्म (Application form) में करेक्शन की डेट पहले 18 से 24 अप्रैल तक थी जिसे स्थगित कर दिया गया है. पहले ऐडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit card download) करने की आखिरी तारीख 15 मई, 2020 थी जिसे भी अब स्थगित कर दिया गया है. यूजीसी नेट जून 2020 एग्जाम 15 जून से 20 जून, 2020 तक होने थे लेकिन फिलहाल कोविड-19 (COVID-19) की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है.
सीएसआईआर यूजीसी नेट में दी बड़ी राहत
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 के आवेदकों को राहत दी है. आवेदकों को अब कैटिगरी और रिजल्ट सर्टिफिकेट अपलोड करने से राहत दे दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि लॉकडाउन में इन दस्तावेजों को प्राप्त करना और अपलोड करना मुश्किल है. स्थिति सामान्य होने के बाद वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा सकते हैं.
Zee Business Live TV यहां देखें
लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुईं परीक्षाएं
कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए देश भर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थानों को बंद किया गया है. प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं समेत सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. संवाद के दौरान केन्द्रीय एचआरडी मंत्री ने लंबित प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एनईईटी का आयोजन 26 जुलाई, 2020 को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जेईई मुख्य परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई, 2020 को आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि जेईई (एडवांस) परीक्षा अगस्त में हो सकती है. उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट 2020 और सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी जल्द ही घोषित की जाएंगी.