Uber इन शहरों में जल्द ही दे सकता है फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस का तोहफा, यात्री खुद तय कर सकेंगे कैब का किराया
Uber Flex Service In India For Flexible Pricing: उबर अब अपने यूजर बेस का विस्तार करने के लिए भारत के कई टियर 2 और 3 शहरों में अपने फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यात्रियों को कैब का किराया खुद तय करने की सुविधा मिल सके.
Uber Flex Service In India: अगर आप ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर (UBER) से अक्सर आने-जाने की सेवाएं लेते हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. जल्द ही उबर अपने यूजर्स को फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस का तोहफा दे सकता है. उबर अब अपने यूजर बेस का विस्तार करने के लिए भारत के कई टियर 2 और 3 शहरों में अपने फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यात्रियों को कैब का किराया खुद तय करने की सुविधा मिल सके.
भारत के इन शहरों में चल रही है टेस्टिंग
फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस कॉलर उबर फ्लेक्स का भारत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था. टेकक्रंच के अनुसार, इस सर्विस का विस्तार अब औरंगाबाद, अजमेर, बरेली, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, ग्वालियर, इंदौर, जोधपुर और सूरत जैसे शहरों तक कर दिया गया है. उबर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम वर्तमान में भारत के कुछ टियर 2 और 3 बाजारों में इस फीचर का टेस्ट कर रहे हैं.
समझिए कैसे काम करती है ये सर्विस
उबर फ्लेक्स की टेस्टिंग लेबनान, केन्या और लैटिन अमेरिका में भी की जा रही है. उबर के स्टैंडर्ड प्राइसिंग मॉडल के विपरीत, फ्लेक्स राइडर्स को नौ प्राइसिंग प्वाइंट्स से अपनी पसंद के किराये की बोली लगाने की अनुमति देता है, जिसमें एक डिफ़ॉल्ट प्राइस चुना जाता है. राइडर्स एक किराया चुन सकते हैं जिसे आस-पास के ड्राइवरों के साथ साझा किया जाएगा, जो प्रस्तावित किराए के आधार पर राइड को एसेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसी तरह ड्राइवरों के पास यूजर्स को अपने रेट्स बताने का विकल्प होता है. जो भी ड्राइवर का प्रस्ताव उनकी नजर में आता है, वे उसे चुन सकते हैं और फिर, राइड कंफर्म हो जाती है. एक अन्य राइड-हेलिंग ऐप इनड्राइव मौजूदा समय में राइडर्स को किराया मैन्युअल रूप से इनपुट करने की इजाजत देता है. पिछले फरवरी में, इनड्राइव ने 150 मिलियन डॉलर जुटाए, यह कहते हुए कि वह इस फंड का उपयोग कस्टमर्स को प्राप्त करने और बनाए रखने और अपनी निरंतर वृद्धि का समर्थन करने के लिए करेगा.
12:53 PM IST