TRAFFIC RULE: 'लाडले' को बाइक देना पड़ सकता है महंगा, मोटे चालान के साथ बाप-बेटे को होगी जेल
1 सितंबर से नया सेंट्रल मोटर व्हीकल (Revised) एक्ट लागू हो चुका है. इसके बाद देशभर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी मुहिम चलाई. कुछ लोगों का 2-2 लाख रुपए तक का चालान कटा है.
कम ही लोग जानते हैं कि अब कौन सा नियम तोड़ने पर कितना फाइन लग रहा है . (Dna)
कम ही लोग जानते हैं कि अब कौन सा नियम तोड़ने पर कितना फाइन लग रहा है . (Dna)
1 सितंबर से नया सेंट्रल मोटर व्हीकल (Revised) एक्ट लागू हो चुका है. इसके बाद देशभर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी मुहिम चलाई. कुछ लोगों का 2-2 लाख रुपए तक का चालान कटा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कम ही लोग जानते हैं कि अब किस अपराध पर कितना फाइन लगेगा. हालांकि जागरूक लोगों ने समय के साथ ही अपनी गाड़ी का पेपर कम्प्लीट करा लिया है.
3 तरह का होता है चालान
वैसे चालान 3 तरह (On the Spot, Notice & Court challan) का होता है. पुलिस इस वक्त कोर्ट चालान काट रही है क्योंकि जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ी है. यानि जुर्माना कोर्ट जाकर भरना होगा. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरा जा सकता है.
कोर्ट चालान क्या है
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट में दो तरह से चालान भरा जाता है. पहला, आप अपना जुर्म कबूल कर लें और चालान भर के बरी हो जाएं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दूसरा आपको अधिकार है कि आप जुर्म न कबूल करें. इस केस में समरी ट्रायल होगा. ऐसा तभी होगा जब चालान गलत कटा हो. ऐसे में आपको कोर्ट से राहत मिल जाएगी.
ये है नए फाइन का चार्ट
Road Offence | पुराना फाइन | नया फाइन |
बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग | 300 | 1000 |
टूव्हीलर पर ट्रिपलिंग | 100 | 1000 |
बिना हेल्मेट ड्राइविंग | 200 | 1000 रुपए के साथ 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड |
एंबुलेंस (Emergency Vehicle) को रास्ता न देने पर | 0 | 10000 |
बिना DL ड्राइविंग | 500 | 5000 |
सस्पेंड लाइसेंस पर ड्राइविंग | 500 | 10000 |
ओवर स्पीड | 400 | 2000 |
रिस्की ड्राइविंग | 1000 | 5000 |
ड्रिंक एंड ड्राइव | 2000 | 10000 |
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना | 1000 | 5000 |
बिना परमिट मिलने पर | 5000 | 10000 |
ओवरलोडिंग | 2000 रुपए और उसके बाद प्रति टन 1000 रुपए | 2000 रुपए और उसके प्रति टन 2000 रुपए |
बिना इंश्योरेंस | 1000 | 2000 |
माइनर के ड्राइविंग करने पर | 00 | 25000 रुपए और 3 साल की सजा, रजिस्ट्रेशन कैंसिल होगा और ड्राइवर मालिक दोषी माना जाएगा |
ऑनलाइन भी भर सकते हैं चालान
चालान होने पर आपके पास इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से जमा करने का विकल्प होता है. चालान ऑनलाइन भरने के लिए echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर विजिट करना होगा.
वहां होगा चालान नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से फाइन भरने का ऑप्शन मिलेगा. इसके जरिए भी आप घर बैठे फाइन जमा कर सकते हैं.
12:52 PM IST