Trade Fair 2022: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन इलाकों में पार्किंग की इजाजत नहीं, बाहर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Trade Fair 2022: दिल्ली पुलिस ने भारत-अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. मेले में आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश शाम 6 बजे के बाद गेट नंबर 4 और 10 से प्रवेश दिया जाएगा.
Trade Fair 2022: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन इलाकों में पार्किंग की इजाजत नहीं, बाहर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Trade Fair 2022: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन इलाकों में पार्किंग की इजाजत नहीं, बाहर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Trade Fair 2022: आज से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत हो चुकी है. प्रगति मैदान में आने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिर की समस्या हो सकती है. आप इन स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट खरीदी जा सकती है. 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल रहे ट्रेड फेयर में आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घुम सकते हैं.
Traffic Advisory
In view of the India International Trade Fair, 2022 at Pragati Maidan from 14th to 27th November, necessary traffic arrangements have been made. People are advised to plan their travel accordingly.#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/Dxu1Q8QOMO
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 13, 2022
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एजवायजरी
ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ''द्वार संख्या पांच-ए और पांच-बी से आगंतुकों को प्रवेश नहीं मिलेग. द्वार संख्या एक, चार, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम द्वार से प्रवेश मिलेगा. द्वार संख्या चार और 10 से मीडियाकर्मियों को प्रवेश मिलेगा. आईटीपीओ अधिकारियों को द्वार संख्या चार और 10 से प्रवेश मिलेगा. शाम छह बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा.पुलिस ने कहा कि प्रगति मैदान में टिकट की कोई बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर बेचे जाएंगे.
Tickets for the International Trade Fair will be available at 67 selected metro stations from 14-18 Nov. 2022 for Business Days & 19-27 Nov. 2022 for General Public Days. pic.twitter.com/o5USvBuANM
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 12, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन गेट्स से नहीं मिलेगी एंट्री
ट्रैफिक पुलिस ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रविवार को ट्वीट किया, "आगंतुकों का प्रवेश द्वार संख्या 5-ए और 5-बी से नहीं होगा. वे द्वार संख्या 01, 04, 10, 11 और शिल्प संग्रहालय द्वार से प्रवेश करेंगे. मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार संख्या 4 और 10 से होगा. ITPO अधिकारी द्वार संख्या 4 और 10 से प्रवेश कर सकेंगे. शाम 6 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी."
इन रास्तों पर नहीं कर सकेंगे पार्किंग
एडवाइजरी में कहा गया कि मथुरा रोड़ और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. आगंतुकों को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा और नेशनल स्टेडियम में ले जा कर खड़ा कर दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन रास्तों पर मुड़ने की अनुमति नहीं
एडवाइजरी में कहा गया कि मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने की अनुमति नहीं होगी. ट्रैफिक एडवाइजरी में यात्रियों को डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक भैरों, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड से बचने के लिए कहा गया है.
सुरक्षा इंतजाम
- दिल्ली पुलिस के साथ सिविल डिफेंस वॉलंटियर की तैनाती
- मेटल डिटेक्टर स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश की इजाजत
इस मेले में खास
वाणिज्य मंत्रालय की शाखा इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) ने कहा कि इस साल बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र 'भागीदार राज्य' हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल 'फोकस राज्य' हैं. विदेशी भागीदारी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और यूके सहित 12 देशों से है.
67 स्टेशनों पर मिलेगी एंट्री टिकट
- रेड लाइनः- शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला.
- येलो लाइनः- समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आज़ादपुर, गुरुतेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर.
- ब्लू लाइनः- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर 52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, अक्षरधाम, इंद्र प्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करोलबाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार ISBT, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर.
- ग्रीन लाइनः- पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
- Violet लाइन- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, ITO, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.
- पिंक लाइनः- मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार.
- Magenta लाइनः- जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनीरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन.
- ग्रे लाइनः- डासना बस स्टैंड
- एयरपोर्ट लाइनः- द्वारका सेक्टर 21
07:31 PM IST