Trade Fair 2022: दिल्ली मेट्रो के इन 67 स्टेशनों से खरीद सकते हैं टिकट, यहां देखें ट्रेड फेयर की टाइमिंग्स और टिकट की कीमत
Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) की शुरुआत हो चुकी है. 14 दिनों का ये व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. दिल्ली में चल रहे व्यापार मेला की टाइमिंग्स सुबह 10 बजे से शाम के 7.30 बजे तक निर्धारित की गई है.
Trade Fair 2022 You can buy tickets from these 67 stations of Delhi Metro see trade fair timings and ticket prices here (DMRC)
Trade Fair 2022 You can buy tickets from these 67 stations of Delhi Metro see trade fair timings and ticket prices here (DMRC)
Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) की शुरुआत हो चुकी है. 14 दिनों का ये व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. बताते चलें कि 14 नवंबर से 18 नवंबर तक मेला में बिजनेस एंट्री होगी, जबकि आम जनता के लिए मेले की शुरुआत 19 नवंबर से होगी. दिल्ली में चल रहे व्यापार मेला की टाइमिंग्स सुबह 10 बजे से शाम के 7.30 बजे तक निर्धारित की गई है. अगर आप भी प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेला का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों से टिकट खरीद सकते हैं.
वोकल फॉर लोकल पर आधारित होगी व्यापार मेला की थीम
ITPO (India Trade Promotion Organisation) के मुताबिक इस बार व्यापार मेला की थीम 'वोकल फॉर लोकल' पर आधारित है यानी इस बार व्यापार मेला खासतौर पर भारत में बनने वाली चीजों को प्रमोट किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक व्यापार मेला की टिकट रेल लाइन, येलो लाइन, ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, वॉयलेट लाइन, पिंक लाइन, मैजेन्टा लाइन, ग्रे लाइन और एयरपोर्ट लाइन के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर खरीदी जा सकती है.
किन मेट्रो स्टेशनों पर खरीदी जा सकती है व्यापार मेला की टिकट
रेड लाइन: शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट और रिठाला.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
येलो लाइन: समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर.
ब्लू लाइन: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तर नगर ईस्ट, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार और लक्ष्मी नगर.
ग्रीन लाइन: पंजाबी बाग, पीरागढ़ी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
वॉयलेट लाइन: कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर और राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.
पिंक लाइन: मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार 1, वेलकम और शिव विहार.
मैजेन्टा लाइन: जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनिरका, हौज खास और बोटैनिकल गार्डन.
ग्रे लाइन: ढांसा बस स्टैंड
एयरपोर्ट लाइन: द्वारका सेक्टर-21
Tickets for the International Trade Fair will be available at 67 selected metro stations from 14-18 Nov. 2022 for Business Days & 19-27 Nov. 2022 for General Public Days. pic.twitter.com/o5USvBuANM
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 12, 2022
व्यापार मेला की टिकट की क्या है कीमत
बिजनेस डेज (14 से 18 नवंबर तक) में एक व्यस्क के लिए टिकट की कीमत (Trade Fair 2022 Ticket Price) 500 रुपये और बच्चे के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये निर्धारित की गई है.
जनरल डेज (19 नवंबर से 27 नवंबर तक) आम दिनों में एक व्यस्क की टिकट के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा वीकेंड या छुट्टी के दिन व्यस्क की टिकट 150 रुपये और बच्चे की टिकट 60 रुपये होगी.
03:44 PM IST