Tomato Flu: टोमैटो फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने जारी की एडवायजरी, इन बातों का रखना होगा ध्यान
Tomato Flu: टोमैटो फ्लू को लेकर सरकार ने राज्यों के लिए एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें इससे बचने के लिए कुछ जरूरी बातों पर जोर दिया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Tomato Flu: पूरी दुनिया में अभी कोरोना वायरस का असर खत्म भी नहीं हुआ है कि लोगों को एक नए बीमारी का डर सता रहा है. टोमैटो फ्लू नाम की इस बीमारी ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. केरल में अब तक 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों से इसके बचाव उपाय के लिए एडवायजरी जारी की है, जिसमें इस बात पर जोर दिया है कि इस वायरल बीमारी के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है. यह रोग, जो हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (एचएफएमडी) का एक प्रकार प्रतीत होता है, मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होता है, लेकिन यह वयस्कों में भी हो सकता है.
क्या है टोमैटो फ्लू (What is tomato flu)
टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) वायरस सबसे पहले केरल में 6 मई 2022 के दिन रिपोर्ट किया गया था. इसके शुरूआती लक्षण कोरोना से काफी मेल खाते हैं, लेकिन ये वायरस SARS-CoV-2 से रिलेटेड नहीं है. बल्कि ये एक वायरल इन्फेक्शन है. Tomato Flu बच्चों में चिकनगुनिया और डेंगू जैसे फीवर के बाद डेवेलप हो सकता है. इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के चकत्ते बन जाते हैं, जो कि काफी दर्दनाक भी होते हैं. ये बड़े हो कर टमाटर के आकार तक पहुंच सकते हैं. इसलिए इन्हें टोमैटो फ्लू कहा गया है. इस बीमारी में बुखार के साथ थकान, लाल दाने, जोड़ो में दर्द हो सकता है.
टोमैटो फ्लू पर सरकार की एडवायजरी
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
टोमैटो फ्लू से बचने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ निवारक उपायों को बताया है, जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए:
- संक्रमित व्यक्ति के तुरंत संपर्क में आने से बचें.
- अपने बच्चे को संकेतों और लक्षणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करें.
- अपने बच्चे को बताएं कि बुखार या दाने के लक्षण वाले बच्चों को गले न लगाएं या न छुएं.
- आपको अपने बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने और अंगूठा या उंगली चूसने की आदतों को रोकने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
- नाक बहने या खांसने की स्थिति में बच्चे को रुमाल का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
- छाले को खरोंचें या रगड़ें नहीं और हर बार जब आप इन छालों को छूते हैं तो धो लें.
- अपने बच्चे को ढेर सारा पानी, दूध, या जूस पीने के लिए प्रेरित करके हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें.
- यदि आपका बच्चा टोमैटो फ्लू के लक्षण विकसित करता है, तो रोग की प्रगति को रोकने के लिए उन्हें तुरंत अन्य बच्चों से अलग कर दें.
- सभी बर्तन, कपड़े, और अन्य उपयोगी वस्तुओं (जैसे बिस्तर) को अलग किया जाना चाहिए और नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए.
- त्वचा को साफ करने या बच्चे को नहलाने के लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर, संतुलित आहार लें.
- उपचार को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त आराम और नींद लेना आवश्यक है.
कैसे ठीक होता है टोमैटो फ्लू
मधुकर रेनबो अस्पताल के डॉ पवन कुमार ने बताया कि मंकीपॉक्स बीमारी से टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) काफी अलग है और कम खतरनाक भी है. आमतौर पर ये बीमारी आराम करने और बुखार की दवा लेने से ही 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है. ये एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैल सकती है लेकिन इसके बच्चों से बड़ों में फैलने की आशंका कम ही रहती है. हालांकि, कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कोई नई बीमारी नहीं है. बस इसे टेमैटो फ्लू का नया नाम दे दिया गया है.
कैसे होगा बचाव
Tomato Flu बीमारी कोरोनावायरस की तरह तेज़ी से नहीं फैलती और ना ही मंकीपॉक्स की तरह जानलेवा साबित होती है. बच्चों को आराम करवाएं, स्कूल और खेलने ना जाने दें, बच्चों को फ्लूइड्स देते रहें. हालांकि दक्षिण के कुछ राज्यों में इस बीमारी के फैलने के बाद राज्य सरकारों के स्तर पर सावधानी जरुर बरती जा रही है.
06:11 PM IST