कम स्क्रीन्स के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' ने महज दो दिन में कमा लिए 12 करोड़, फिल्म को पीएम मोदी ने भी सराहा
The Kashmir Files Box Office Collection Day 2: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 2: फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों फैंस के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने जबरदस्त तेजी पकड़ी और प्रभास की राधे श्याम को पछाड़ने का काम किया.
'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि पीएम मोदी ने इस फिल्म को बनानेके लिए काफी सराहना की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
नरेंद्र मोदी ने की फिल्म की सराहना
अभिषेक अग्रवाल ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई. 'द कश्मीर फाइल्स' बारे में उनकी सराहना और विचार, इस मुलाकात को और भी खास बनाती है. हम कभी भी एक फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए इतने गर्वित नहीं हुए हैं, धन्यवाद मोदी जी. कम बजट और कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है.
महज दो दिनों में 12 करोड़ से अधिक की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर द कश्मीर फाइल्स की कमाई की जानकारी शेयर की है. फिल्म ने महज दो दिनों के अंदर ही 12 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने दूसरे दिन डबल से भी ज्यादा कलेक्शन यानी कि 139.44 प्रतिशत कमाई कर सभी को चौंकाने का काम किया है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर जैसे कलाकारों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है.