भारत आकर PM Modi से मिलेंगे Elon Musk, X post कर दी जानकारी
Elon Musk meeting with PM Modi: Tesla के भारत आने और उत्पादन प्लांट में निवेश की चर्चाओं के बीच मस्क की ओर से बड़ा बयान आया है. उम्मीद है कि 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ एलन मस्क की मुलाकात हो सकती है.
Elon Musk to meet with PM Modi (File Image: Reuters)
Elon Musk to meet with PM Modi (File Image: Reuters)
Elon Musk meeting with PM Modi: टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. एलन मस्क ने X post कर यह जानकारी दी है. Tesla के भारत आने और उत्पादन प्लांट में निवेश की चर्चाओं के बीच मस्क की ओर से बड़ा बयान आया है. उम्मीद है कि 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ एलन मस्क की मुलाकात हो सकती है.
टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री खोलने की तैयारी में है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निवेश को लेकर अहम चर्चा हो सकती है. इससे पहले, एलन मस्क की पीएम मोदी से जून 2023 में न्यूयार्क में मुलाकात हुई थी. टेस्ला भारत में अपनी EV लाने की कोशिश में पिछले कई महीनों से है. भारत में EV पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने को लेकर टेस्ला की कोशिश थी. लेकिन, सरकार का जोर इस बात पर था कि भारत में प्लांट लगाकर मैन्युफैक्चरिंग की जाए.
Looking forward to meeting with Prime Minister @NarendraModi in India!
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2024
हाल ही में सरकार ने EV के लिए नई पॉलिसी जारी की थी. जिसके अंतर्गत इम्पोर्ट ड्यूटी 15 से 100 फीसदी तक कम किया है. नई पॉलिसी के मुताबिक, जो मैन्युफैक्चरर 500 मिलियन डॉलर तक निवेश कर सकते हैं, वो भारत में प्लांट लगा सकते हैं. ऐसे में नई ईवी पॉलिसी के बाद उम्मीद है कि टेस्ला जल्द से जल्द अपना प्लांट शुरू कर दे.
07:42 AM IST